Gujarat Exclusive > राजनीति > चंपावत उपचुनाव रिजल्ट आज, सीएम धामी बोले- मतगणना के बाद भी बनेगा इतिहास

चंपावत उपचुनाव रिजल्ट आज, सीएम धामी बोले- मतगणना के बाद भी बनेगा इतिहास

0
339

उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के मुताबिक उत्तराखंड की चंपावत, केरल की त्रिक्काकारा और ओडिशा की ब्रजराजनगर सीट नतीजे 3 जून यानी शुक्रवार को आयेंगे. चंपावत में सीएम धामी और कांग्रेसी उम्मीदवार निर्मला के बीच सीधा मुकाबला है. लेकिन शुरूआती रुझान में सीएम धामी काफी आगे चल रहे हैं.

उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से जारी है. इस सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं. तीसरे राउंड के मतगणना के अंत तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे चल रहे हैं.

इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शुरुआती रुझान काफी अच्छे आ रहे हैं. ऐतिहासिक मतदान हुआ है और मतगणना के बाद भी इतिहास बनेगा. मैं चंपावत की अतुल्य जनता का आभारी हूं जो इन्होंने इतना समर्थन किया. चंपावत में विकास की आपार संभावनाएं है. उन सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे.

चंपावत के एसएसपी देंवेंद्र पींचा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि यहां पर हमने तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है. जो भी एजेंट या कार्यकर्ता अंदर जा रहे हैं उनकी अच्छी तरह से जांच की जा रही है. उनकी ID भी चेक की जा रही है और उसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है. मतदान केंद्र के बाहर से भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vasundhara-raje-gehlot-government-attack/