Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलने का फैसला, मन की बात प्रोग्राम में PM मोदी ने किया ऐलान

चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलने का फैसला, मन की बात प्रोग्राम में PM मोदी ने किया ऐलान

0
85

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 93वें एपिसोड को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हाल ही में नामीबिया से देश में लाए गए चीतों का जिक्र किया. इसके अलावा पीएम ने कहा कि आज 25 सितंबर को देश के प्रखर मानवतावादी, चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया जाता है. उनके विचारों की खूबी यही रही है उन्होंने अपने जीवन में विश्व की बड़ी उथल-पुथल को देखा था. वे विचारधाराओं के संघर्षों के साक्षी बने.

इस मौके पर पीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 28 सितंबर को अमृत महोत्सव का विशेष दिन आ रहा है. इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती बनाएंगे. हमने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है. यह तय किया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा. इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह अभियान इसलिए भी खास है क्योंकि आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान हम आत्मनिर्भर भारत का भी लक्ष्य लेकर चल रहे हैं जो सही मायने में आज़ादी के दीवानों को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी. आप से निवेदन है कि खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट के सारे प्रोडक्ट खरदीने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दें. हमारे त्योहारों के साथ देश का एक नया संकल्प भी जुड़ा है. यह संकल्प ‘वोकल फॉर लोकल’ का है. आने वाले 2 अक्टूबर को बापू की जयंती के मौके पर इस अभियान को और तेज़ करने का संकल्प लेना है. खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट इन सारे प्रोडक्ट के साथ लोकल सामान जरूर खरीदें.

मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने आगे कहा कि 29 सितंबर से गुजरात में नेशनल गेम्स का आयोजन हो रहा है यह एक खास मौका है क्योंकि यह कई साल बाद हो रहा है. कोविड महामारी की वजह से इसे रद्द करना पड़ा था. इसमें हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत शुभकामनाएं. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने कि लिए मैं उनके बीच में रहूंगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cm-metro-route-work-inspection/