Gujarat Exclusive > राजनीति > चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी को लिखा खत, जगन सरकार पर फोन टैपिंग का लगाया आरोप

चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी को लिखा खत, जगन सरकार पर फोन टैपिंग का लगाया आरोप

0
491

तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगाते हुए कि वह जगन सरकार राज्य के विपक्षी नेता, वकील, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का फोन टैपिंग कराने में लिप्त है.

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने जगन सरकार पर लगाया आरोप 

चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की जगन सरकार पर राज्य के सभी समुदाय के लोगों पर “जंगल राज” कायम करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता और पत्रकारों के साथ ही साथ अन्य लोगों का फोन टैपिंग करना मौलिक अधिकारों के खिलाफ है.

संबंधित लोगों के फोन को टैप करने के लिए खास तकनीक और अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इसलिए केंद्र सरकार जगन सरकार के कथित फोन टेपिंग मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे.

यह भी पढ़ें: NEET और JEE परीक्षा पर रोक लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

विरोधियों को डराने और ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए खत उन्होंने कहा कि यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 का उल्लंघन है. जो नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है.

सत्तारूढ़ पार्टी अपने विरोधियों को डराने और ब्लैकमेल करने के साथ ही साथ उनकी आवाज को दबाने के लिए अपनी अपनी सत्ता को बचाने के लिए अवैध रणनीति का इस्तेमाल कर रही है.

जो राज्य में निजता के अधिकार के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं.

वाईएसआर कांग्रेस ने आरोप को बताया बेबुनियाद

मामला सामने आने के सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक जोगी रमेश ने चंद्रबाबू नायडू के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए आरोप लगाया कि उनके 14 साल के शासनकाल में कितने बेरोजगारों को नौकरी दी गई.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जगन सरकार राज्य के सभी समुदाय के लोगों के साथ इंसाफ कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/us-media-raised-questions-on-the-fairness-of-facebook/