Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का निधन

रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का निधन

0
1341

रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां और बीजेपी की वरिष्ठ नेता चंद्रकांता गोयल का शुक्रवार रात निधन हो गया है. मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि पीयूष गोयल का पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी के साथ काफी दिनों से जुड़ा है. उनकी माता महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्य भी रह चुकी है. वहीं उनके पिता अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जहाजरानी मंत्री रह चुके थे.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर यह खबर साझा करते हुए लिखा, ”अपने स्नेह, और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया. उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति.’

जानकारी मिलने के बाद बीजेपी सांसद रवि किशन ने ट्वीट में लिखा, ‘हे राम, महादेव उनकी पूज्य आत्मा को शांति दे और समस्त परिवार को इस दुःख के घड़ी में शक्ति दे. वहीं शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ‘विनम्र श्रद्धांजलि, प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर उनकी पूज्य आत्मा को शांति दे और समस्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति दे.’

आपको बता दें चंद्रकांता गोयल आपातकाल के बाद एक कार्यकाल के लिए मुंबई में पार्षद चुनी गईं थी, उसके बाद वह तीन बार मुंबई के माटुंगा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक निर्वाचित हुईं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronas-five-ed-employees-office-sealed/