Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एक बार फिर से जामा मस्जिद पहुंचे चंद्रशेखर, CAAपर हल्ला बोल, पढ़ी संविधान की प्रस्‍तावना

एक बार फिर से जामा मस्जिद पहुंचे चंद्रशेखर, CAAपर हल्ला बोल, पढ़ी संविधान की प्रस्‍तावना

0
381

दिल्‍ली छोड़ने की कोर्ट की डेडलाइन से पहले भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज एक बार फिर से उसी जगह पर पहुंचे जहां से उन्हें पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था. आज जुमा था और जुमा की नमाज के बाद जामा मस्‍जिद नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन होने वाला था. प्रदर्शन में पहुंचने के बाद उन्‍होंने संविधान की प्रस्‍तावना पढ़ी. उनके वहां पहुंचने पर लोगों ने CAA और प्रस्‍तावित एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा, शांतिपूर्ण विरोध हमारी ताकत है. सभी धर्मों के लोग जो हमारा समर्थन करते हैं, उन्हें बड़ी संख्या में हमारे साथ मिलकर यह साबित करना चाहिए कि ये विरोध अकेले मुसलमानों के नेतृत्व में नहीं है.

इससे पहले 15 जनवरी को दिल्ली की एक अदालत ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को जमानत दे दी थी. पिछले साल 21 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने चंद्रशेखर को दरियागंज में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था. चंद्रशेखर शुक्रवार सुबह पहले मंदिर गए. इसके अलावा वह बंगला साहिब गुरुद्वारा और चर्च भी जाएंगे.

चंद्रशेखर को दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को सशर्त जमानत दी थी. कोर्ट ने कहा था कि चंद्रशेखर चार हफ्तों तक दिल्ली नहीं आ सकेंगे और चुनावों तक कोई धरना नहीं कर सकेंगे. अदालत ने यह भी कहा था कि सहारनपुर जाने से पहले आजाद जामा मस्जिद समेत दिल्ली में कही भी जाना चाहते हैं, तो पुलिस उन्हें एस्कॉर्ट करेगी. न्यायाधीश ने कहा था कि विशेष परिस्थितियों में विशेष शर्तों की जरूरत होती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/why-is-bhagedu-nityanandas-associate-manjula-shroff-and-his-associates-not-being-involved-in-the-hebius-coppers-case/