Gujarat Exclusive > देश-विदेश > योगी सरकार की एक और उपलब्धि, झांसी रेलवे स्टेशन का भी नाम बदल डाला

योगी सरकार की एक और उपलब्धि, झांसी रेलवे स्टेशन का भी नाम बदल डाला

0
526

उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन को अब वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. योगी सरकार ने बुधवार को राज्य के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर अधिसूचना जारी कर नाम बदलने का आदेश जारी कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का ‘झाँसी रेलवे स्टेशन’ अब ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा.

 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कई जिलों और स्थानों के नाम बदल दिया है. फैजाबाद का नाम अयोध्या, इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है. इसके अलावा भी कई ऐतिहासिक नामों को बदलने की तैयारी में है.

हाल ही में शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रसिद्ध कवि अकबर इलाहाबादी के नाम को बदलकर अकबर इलाहाबादी की जगह पर प्रयागराज कर दिया गया था. उर्दू के इस मशहूर शायर का नाम बदलने पर यूपी की योगी सरकार का जमकर मजाक उड़ाया गया था. जिसके बाद वेबसाइट पर उनके नाम को ठीक कर दिया गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jk-igp-terrorism-big-statement/