Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश

0
1358

दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में मौसम ने करवट बदली है. दिनभर की गर्मी के बाद कई जगह आंधी और हल्की बारिश हुई. इससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को इस कारण गर्मी से भी राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम, नोएडा के कुछ इलाकों में मौसम बदला है. गुरुग्राम की बात करें तो तेज हवा और बादल की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी हुई. यहां दोपहर से ही मौसम का मिजाज बदल रहा था.

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी तूफान की आशंका जाहिर की गई है. बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम कार्यालय ने लोगों को सतर्क रहने के लिए चेतावनी जारी की है.

शिमला मौसम केंद्र ने 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बारिश की आशंका जाहिर की है लेकिन येलो अलर्ट सिर्फ 17 अप्रैल के लिए जारी किया गया है. राज्य के कई क्षेत्रों में आंधी, ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की आशंका है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-attack-on-rbi-announcement-ajay-maken-said-disappointing/