चंडीगढ़: पंजाब को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री हैं लेकिन पहले दलित मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया है.
सुखजिंदर सिंह रंधावा, ओपी सोनी ने ली शपथ
चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को शपथ ली. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा ओपी सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
कल अंबिका सोनी ने सीएम बनने के आलाकमान के प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि किसी सिख को पंजाब सीएम की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. गांधी परिवार की करीबी मानी जाने वाली अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री बनने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि वह पंजाब की सक्रिय राजनीति में नहीं जाना चाहती हैं. उसके बाद अन्य नामों पर चर्चा शुरू हुई थी.
उससे पहले शनिवार शाम को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा दे दिया था, इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया. मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं. मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. फ्यूचर पॉलिटिक्स हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-173/