Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चेन्नई के पांच सितारा होटलों में कोरोना का आतंक, एक और 5 स्टार होटल बना हॉटस्पॉट

चेन्नई के पांच सितारा होटलों में कोरोना का आतंक, एक और 5 स्टार होटल बना हॉटस्पॉट

0
424

Chennai Hotel Update: देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन कई इलाकों से चिंताजनक खबरें सामने आ रहीं. चेन्नई (Chennai) एकबार फिर कोरोना संक्रमण के कारण सुर्खियों में हैं. देश के सबसे कोरोना प्रभावित राज्यों में से एक रहे तमिलनाडु में एकबार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इसी बीच खबर है कि चेन्नई (Chennai) के एक और 5 स्टार होटल में कोरोना के दर्जनों मामले मिले हैं.

खबरों के मुताबिक, चेन्नई (Chennai) का एक और 5 स्टार होटल अब कोरोना का हॉटस्पॉट निकला है. लीला पैलेस होटल के 20 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 16 हजार नए मामले

कोरोना क्लस्टर बनने वाला दूसरा होटल

यह चेन्नई (Chennai) का दूसरा होटल है, जो कोरोना क्लस्टर के रूप में सामने आया है. इससे पहले चेन्नई के ग्विंडी स्थित आईटीसी ग्रैंड चोला होटल में बीते साल 15 दिसंबर से अब तक लगभग 85 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें होटल कर्मचारी भी शामिल हैं.

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लीला पैलेस के 232 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया और 20 कर्मचारी वायरस से संक्रमित पाए गए. अधिकारियों के अनुसार, चेन्नई में 6,416 लोग अलग-अलग होटलों में कर्मचारी हैं और करीब 68 फीसदी या 4,392 लोग अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

देश में 16 हजार नए मामले

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि देश में बीते 24 घंटे में 16 से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 214 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में 16,504 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,40,469 हो गए हैं. इनमें 99 लाख 46 हजार 867 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में एक दिन में 214 और लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-kisan-appeal/