Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले भूपेश बघेल, इन लोगों ने किया था नसबंदी का विरोध

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले भूपेश बघेल, इन लोगों ने किया था नसबंदी का विरोध

0
503

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने विश्व जनसंख्या दिवस पर नई जनसंख्या नीति जारी की है. इसे जनसंख्या नियंत्रण को लेकर योगी सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है. लेकिन अब इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. कई अन्य राज्य योगी सरकार के नक्शेकदम पर चलते हुए अपने भी राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने का मंसूबा बना रही हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस प्रस्तावित कानून का विरोध किया है. chhattisgarh cm population control law 

जनसंख्या नीति पर नीतीश कुमार भी उठा चुके हैं सवाल chhattisgarh cm population control law 

उत्तर प्रदेश के विधि आयोग का मानना है कि राज्य में सीमित संसाधन और अधिक आबादी के कारण ये कदम उठाने जरूरी हैं. उत्तर प्रदेश के जनसंख्या नीति पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि कानून बनाने से आबादी पर रोक नहीं लगाया जा सकता. बल्कि इसके लिए महिलाओं को शिक्षित करने की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ के सीएम ने बोला हमला chhattisgarh cm population control law 

जनसंख्या नियंत्रण बिल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने ही नसबंदी के कार्यक्रम का विरोध किया था. अगर 70 के दशक में नसबंदी को आगे बढ़ाते तो आज जनसंख्या इतनी नहीं बढ़ी होती. जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनाने से समस्या का हल नहीं होगा, जब तक लोगों में जागरूकता नहीं हो. बघेल ने आगे कहा कि मौजूदा स्थिति में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से हल नहीं होगा बल्कि इसके लिए लोगों को जागरूकता की जरूरत है. chhattisgarh cm population control law 

जनसंख्या नियंत्रण बिल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि पहले भी हम दो और हमारे दो का नारा था. इस नारे को आगे बढ़कर लोगों में जागरूकता बढ़ानी चाहिए. अगर ऐसा होता तो जनसंख्या नियंत्रित किया जा सकता है. भूपेश बघेल ने कहा कि नसबंदी के कार्यक्रम को विपक्षी दलों ने मुद्दा बनाया था विरोध की वजह से कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ पाया था. chhattisgarh cm population control law 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arvind-kejriwal-goa-free-electricity/