Gujarat Exclusive > देश-विदेश > छत्तीसगढ़: सीआरपीएफ के जवान ने अपने साथियों पर की फायरिंग, 4 की मौत

छत्तीसगढ़: सीआरपीएफ के जवान ने अपने साथियों पर की फायरिंग, 4 की मौत

0
737

छत्तीसगढ़: सुकमा जिला के लिंगमपल्ली बेस कैंप में सीआरपीएफ के 50वीं बटालियन के जवान ने साथी सैनिक पर फायरिंग कर दी. मामला सुकमा जिले के मारागुड़ा थाना क्षेत्र का है. घायलों को रायपुर रेफर कर दिया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान आपस में ही भिड़ गए और एक जवान ने अपने ही साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं जिसमें चार जवानों की मौत हो गई है और तीन जवान घायल हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फायरिंग में 4 जवानों की मौत हो गई जबकि तीन जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना सोमवार सुबह करीब 3:25 बजे की है.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के एसपी सुनील शर्मा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि सुकमा में रात क़रीब 2:30 बजे सूचना मिली कि CRPF के लिंगलपल्ली कैंप में एक जवान ने अपने अन्य साथी जवानों पर फायरिंग की. इस दौरान 2 जवानों की मौके पर मौत हो गई और 2 जवानों की इलाज के दौरान मौत हुई, 3 जवानों का इलाज रायपुर में जारी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/demonetisation-decision-opposition-attack/