Gujarat Exclusive > देश-विदेश > छत्तीसगढ़ आईटीबीपी के जवानों के बीच आपस में फायरिंग, 6 जवानों की मौत दो गंभीर घायल

छत्तीसगढ़ आईटीबीपी के जवानों के बीच आपस में फायरिंग, 6 जवानों की मौत दो गंभीर घायल

0
420

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित आईटीबीपी के कैंप में बुधवार की सुबह जवानों के बीच आपसी नोकझोंक ने खूनखराबे का रूप ले लिया. अंधाधुन गोलियां चलीं जिसमें 6 जवानों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए चॉपर की मदद से राजधानी रायपुर के अस्पताल में लाया जा रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मृत जवानों में दो हवलदार और 4 सिपाही शामिल हैं.

 

नारायणपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कड़ेनार में आइटीबीपी के जवानों के बीच आपस में गोलीबारी होने से छह जवान मारे गए हैं. वहीं दो जवानों को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है. घटना की पुष्टि करते एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि बुधवार की सुबह कैंप में जवानों के बीच आपस में गोलीबारी होने से छह जवानों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया जा रहा है.

मृतक जवानों के नाम – मसुदुल रहमान, सुरजीत सरकार, बिश्वरुप महतो – पश्चिम बंगाल , महेंद्र सिंह – हिमाचल प्रदेश, दलजीत सिंह – पंजाब, जीडी बीजीश – केरल

घायल जवानों के नाम – जीडी उल्लास – केरल, सीताराम दून – राजस्थान