Gujarat Exclusive > देश-विदेश > छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की बस को उड़ाया, 3 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की बस को उड़ाया, 3 जवान शहीद

0
308

Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ से एक बड़े नक्सली हमले की खबर सामने आ रही है. यहां नारायणपुर में जवानों से भरी बस को नक्सलियों ने उड़ा दिया है. इस विस्फोट में 3 जवान शहीद हो गये हैं, जबकि आधा दर्जन जवान गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. Chhattisgarh

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सभी जवान DRG के बताये जा रहे हैं. बस में ये ब्लास्ट धौड़ाई और पल्लेनार के बीच ये ब्लास्ट हुआ है. जहां ये ब्लास्ट हुआ है, वहां घना जंगल है. जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट के वक्त बस में 24 जवान सवार थे जिसमें से अभी तक 3 जवानों के शहीद होने की खबर आई है. Chhattisgarh

यह भी पढ़ें: पुणे में धवन शतक से चूके, क्रुणाल और राहुल ने बरसाए रन

बारूदी सुरंग से विस्फोट

राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा और कन्हरगांव के बीच नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों के बस को उड़ा दिया. घटना में तीन जवान शहीद हो गए हैं. Chhattisgarh

अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. अभियान से वापसी के दौरान वह एक बस में सवार थे. बस जब कड़ेमेटा और कन्हरगांव गांव के मध्य पहुंची तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. Chhattisgarh

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. Chhattisgarh

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें