Chhattisgarh Maoists Attack: छत्तीसगढ़ में बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा के बीच एक जंगल में नक्सलियों के साथ शनिवार को बड़ी मुठभेड़ हुई. इसमें अब तक 22 जवानों के शहीद होने की खबर है जबकि कई जवान अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. Chhattisgarh Maoists Attack
ताजा जानकारी के मुताबिक अब तक 22 जवानों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 11 जवान अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अभी हमले में शहीद हुए जवानों की संख्या और भी बढ़ सकती है. Chhattisgarh Maoists Attack
यह भी पढ़ें: 2 दिनों के गुजरात दौरे पर पहुंचे राकेश टिकैत, जुटाने आए हैं किसानों का समर्थन
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताया है. Chhattisgarh Maoists Attack
I bow to the sacrifices of our brave security personnel martyred while fighting Maoists in Chhattisgarh. Nation will never forget their valour. My condolences are with their families. We will continue our fight against these enemies of peace & progress. May injured recover soon.
— Amit Shah (@AmitShah) April 4, 2021
My thoughts are with the families of those martyred while fighting Maoists in Chhattisgarh. The sacrifices of the brave martyrs will never be forgotten. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2021
कई नक्सली भी मारे गए
इस हमले में कुल 32 जवान घायल हुए हैं, इसमें 25 जवानों का इलाज बीजापुर अस्पताल में हो रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस ने 9 नक्सलियों के मारे जाने का भी दावा किया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव भी बरामद किया है. Chhattisgarh Maoists Attack
लापता जवानों की तलाश जारी
वहीं दूसरी ओर लापता जवानों की तलाश एक बार फिर से बीजापुर में तेज हो गई है. 600 जवानों की बटालियन नंबर एक इलाके में गई है. ये इलाका खूंखार नक्सली हिडमा का गढ़ है. इसलिए फिर से एनकाउंटर की आशंका भी जताई जा रही है.
शुक्रवार की रात बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर जिले के तर्रेम, उसूर, सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से लगभग दो हजार जवान शामिल थे. Chhattisgarh Maoists Attack
कब और कहां हुई घटना
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोनागुड़ा गांव के करीब नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन और तर्रेम के सुरक्षा बलों के मध्य मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ तीन घंटे से अधिक समय तक चली. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान, बस्तरिया बटालियन के दो जवानों और डीआरजी के दो जवानों (कुल पांच जवानों) की मृत्यु हुई है.