Gujarat Exclusive > देश-विदेश > छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने मुखबिर होने के शक में एक महिला समेत तीन को मौत के घाट उतारा

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने मुखबिर होने के शक में एक महिला समेत तीन को मौत के घाट उतारा

0
540

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने क्रूरता की तमाम हद को पार कर दिया है. नक्सलियों ने पहले वहां जन अदालत का आयोजन किया और फिर इसमें शामिल तीन आदिवासियों की बेरहमी से हत्या कर दी. नक्सलियों ने 2 युवक और 1 युवती की हत्या कर दी. नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है.

घटना गंगालुर थाना इलाके के इडिनार में हुई. नक्सलियों ने तीनों पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था. जन अदालत में मौत की सजा सुनाने के बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में इन तीनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

ग्रामीणों ने घटना की सूचना गंगालुर के लोगों को दी. बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि घटना से जुड़ी सारी जानकारी जुटाई जा रही है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस घटना के बाद से जिला के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.

नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए तोड़ दी गई सप्लाई चेन

अभी कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत नक्सलियों की सप्लाई चेन को नई रणनीति के तहत तोड़ दी गई थी. जिसकी वजह से नक्सलियों तक दवा और रसद आसानी से नहीं पहुंच रहा है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नक्सलियों को पहुंचाई जा रही दवा को बीच में रोक देने की वजह से एक दर्जन से अधिक कमांडरों सहित 40 नक्सली मारे गए है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-security-lapse-probe-begins/