Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में न्यायिक ढांचे की स्थिति संतोषजनक नहीं, न्यायपालिका में 22 फीसदी पद खाली: चीफ जस्टिस

देश में न्यायिक ढांचे की स्थिति संतोषजनक नहीं, न्यायपालिका में 22 फीसदी पद खाली: चीफ जस्टिस

0
346

जम्मू-कश्मीर: भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना ने श्रीनगर में नए उच्च न्यायालय परिसर की आधारशिला रखी. इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद थे. नए उच्च न्यायालय परिसर की आधारशिला रखने के बाद चीफ जस्टिस एनवी रमना ने टिप्पणी करते हुए देशभर में न्यायिक ढांचे की स्थिति संतोषजनक नहीं.

समारोह को संबोधित करते हुए एनवी रमना ने आगे कहा कि देशभर में न्यायिक ढांचे की स्थिति संतोषजनक नहीं है, जिला न्यायपालिका में 22 फीसदी पद अभी भी खाली पड़े हैं इस कमी को पूरा करने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शांति तभी कायम होगी, जब लोगों की गरिमा और अधिकारों को मान्यता दी जाएगी और उनकी रक्षा की जाएगी.

श्रीनगर में नए उच्च न्यायालय परिसर की आधारशिला रखने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पिछली कैबिनेट बैठक में पीएम ने अपने सभी सहयोगियों को एक बार फिर याद दिलाया कि हमें अनुपालन के सभी अनावश्यक बोझ को हटाना होगा और इस प्रक्रिया में हमने पहले ही लगभग 1500 अप्रचलित कानूनों और प्रावधानों को हटा दिया है.

वहीं इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि देश को समृद्ध न्यायपूर्ण बनाने के लिए कानून का निर्माण और नागरिकों की आकांक्षाओं और संविधान की रक्षा के संकल्प के साथ सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आज हमारा देश विश्व की महा शक्ति के रूप में उभर रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rss-leader-indresh-kumar-taj-mahal-big-statement/