अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार-2020 आइफा अवॉर्ड मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा. समारोह के आयोजन के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि आइफा अवॉर्ड के तहत हर साल भारतीय सिने जगत के पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं.
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आइफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन होने से प्रदेश का नाम पूरे विश्व में होगा. समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में होगा, जिस पर 700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस समारोह में पूरा सहयोग देगी.
जनसंपर्क मंत्री ने बताया कि समारोह में स्किल डेवलपमेंट के तहत साउंड, लाइट, फिल्म फोटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट आदि विधाओं में प्रदेश की प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. यह आयोजन प्रदेश में फिल्मों और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ रोजगार सृजन में भी मील का पत्थर साबित होगा.