Gujarat Exclusive > गुजरात > रूपाणी के संपर्क में आए हैं कई BJP नेता, स्वामीनारायण के संतों पर भी कोरोना का साया

रूपाणी के संपर्क में आए हैं कई BJP नेता, स्वामीनारायण के संतों पर भी कोरोना का साया

0
483

Chief Minister Rupani: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के कोरोना संक्रमित होने के बाद कई लोगों पर संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है. भाजपा के कई प्रमुख नेता और स्वामीनारायण संप्रदाय के कई संत सीएम विजय रूपानी के संपर्क में आए हैं. सीएम रूपाणी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही उनके पीए शैलेश मंडली भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. Chief Minister Rupani

रूपाणी ने कोरोना संक्रमित होने के बाद ट्वीट करके अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की थी. रूपाणी ने पिछले कई दिनों में गुजरात में आगामी निकाय चुनावों को लेकर कई सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया था.  Chief Minister Rupani

उधर डॉ. मेहता अस्पताल के डॉ आरके पटेल ने बताया है कि विजयभाई रूपाणी खुद से अस्पताल में अपने कमरे में चल फिर रहे हैं. ईसीजी, ईको, सीटी स्कैन, ऑक्सीजन की उनकी रिपोर्ट का स्तर सामान्य है. उनकी हालत स्थिर है. उन्हें केवल निरीक्षण के लिए 24 घंटे अस्पताल में रखा जाएगा.

कहां-कहां गए थे रूपाणी

वडोदरा में एक रैली के दौरान गश खाकर गिरने वाले मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ योगेश पटेल सहित शहर के शीर्ष भाजपा नेता थे. उन्होंने पिछले पांच दिनों में सात जनसभाओं को संबोधित किया है. उन्होंने 10 फरवरी को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में भी भाग लिया था और 11 फरवरी को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में भाग लिया था. Chief Minister Rupani

सीएम रूपाणी ने 12 फरवरी और अगले दिन भावनगर में दो जनसभाओं को संबोधित किया और एक कार्यक्रम में भाग लिया जहां BAPS ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए धन दान किया. दिलचस्प बात यह है कि राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के ट्रस्टी गोविंद देवगीरजी महाराज भी मुख्यमंत्री के निकट संपर्क में आए थे. Chief Minister Rupani

14 फरवरी को वह जनसभाओं को संबोधित करने के लिए जामनगर गए थे और बाद में वडोदरा आए जहां वे एक रैली को संबोधित करते वक्त बेहोश हो गए. Chief Minister Rupani

ये हुए कोरोना संक्रमित

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अलावा राज्य भाजपा के महासचिव (संगठन) भीखू दलसानिया और कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. विनोद चावड़ा का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि उनका बेटा भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है जो फिलहाल होम आइसोलेशन में है. Chief Minister Rupani

इससे पहले गुजरात सरकार ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा के लिए ताबड़तोड़ प्रचार करने वाले सीएम रूपाणी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वडोदरा में एक मंच पर अचानक रैली को संबोधित करते हुए उनके गिरने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट आई थी. उन्हें यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में ले जाया गया है. Chief Minister Rupani

गौरतलब है कि रूपाणी कुछ समय से अस्वस्थ थे और उन्हें हल्का बुखार था, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी आधिकारिक कामों में व्यस्त रहे. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें