Gujarat Exclusive > गुजरात > उत्तरायण से पहले माता-पिता के लिए सबक लेने वाला मामला, परिवार ने खोया इकलौता बेटा

उत्तरायण से पहले माता-पिता के लिए सबक लेने वाला मामला, परिवार ने खोया इकलौता बेटा

0
683

सूरत: गुजराती लोग त्योहार प्रेमी होते हैं और वे हर त्योहार को पूरे धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन उत्तरायण से पहले सूरत से माता-पिता को सबक लेने वाला मामला सामने आ रहा है. अडाजण में पाल रोड पर पांचवीं मंजिल से गिरकर छह साल के बच्चे की मौत हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा अपने भाई-बहन और अन्य बच्चों के साथ पतंग उड़ा रहा था उसी वक्त हुआ हादसा हो गया.

मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा कक्षा एक में पढ़ाई करता था. वह आज अपने भाई-बहन और अन्य बच्चों के साथ छत पर पतंग उड़ा रहा था उसी वक्त यह हादसा हो गया. बच्चों को नीचे गिरता देख लोगों में हड़कंप मच गई. पांतवीं मंजिल से गिरने की वजह से उसके सिर और सीने में गंभीर चोट लगी थी.

मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि वह कक्षा-1 में पढ़ता था. वह हमारे नीलकंठ एवेन्यू के बाल मित्रों के साथ छत पर खेलने जा रहा था. उसकी बड़ी बहन उसके साथ ही रहती थी. गुरुवार की शाम वह अचानक पतंग उड़ाने के लिए जिद करने लगा जिसकी वजह से उसकी मां ने उसे पतंग दिलवा दिया था. वह अपने भाई बहन और अन्य बाल मित्रों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aravalli-district-class-10-exam-paper-leaked/