अहमदाबाद: शहर के सोला इलाका के सिविल अस्पताल में भर्ती एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया था. लड़की अभी दो दिन की नहीं हुई थी कि एक अज्ञात महिला ने उसका अपहरण कर लिया था. सोला पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू किया था. लेकिन सोला पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है. जिसकी वजह परिवार चिंता में आ गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि इस पूरे मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी.
उत्तर प्रदेश का मूल निवासी और वर्तमान में सैटेलाइट अंबावाड़ी के राजीवनगर में सरस्वती राजेंद्र पासी परिवार के साथ रहती है. उसे सोला सिविल अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया गया था. 31 अगस्त को बच्ची का जन्म हुआ था. सरस्वती और उनकी बेटी दोनों अस्पताल में भर्ती थी. इसी बीच 2 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे एक दिन की बच्ची को किसी अजनबी महिला ने अपहरण कर लिया था. राजेंद्र पासी ने इस मामले को लेकर सोला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
सोला पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. लेकिन सोला पुलिस अभी तक लड़की का पता नहीं लगा पाई है. सोला पुलिस के विफल होने से परिवार परेशान हो गया है. लेकिन अब मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच ने 70 लोगों की टीम लड़की को खोजने के लिए मैदान में उतारा है.
सोला अस्पताल के वार्ड से एक दिन की बच्ची के अपहरण ने अस्पताल में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अस्पताल में लगे अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी के पहचान की कोशिश कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस अस्पताल के स्टाप से भी पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों कामयाबी नहीं लगी है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sola-civil-hospital-one-day-girl-kidnapping/