Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण पंजीकरण आज से, स्वास्थ्य मंत्री ने की अपील

15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण पंजीकरण आज से, स्वास्थ्य मंत्री ने की अपील

0
612

नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच भारत में टीकाकरण का काम जोरों पर है. इस बीच अब 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की घोषणा कर दी गई है. इसके लिए कोविन पोर्टल पर आज से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. नए साल के मौके पर भारत सरकार बच्चों को भी कोरोना से सुरक्षित करने का फैसला किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर परिजनों से खास अपील की है.

नए साल में बच्चों को कोरोना से बचाया जाएगा. पंजीकरण प्रक्रिया वर्ष के पहले दिन से शुरू हो रही है. 15-18 साल के बच्चे कोविन वेबसाइट के जरिए अपॉइंटमेंट ले सकेंगे. बच्चों को टीके की खुराक तीन जनवरी से मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके अलावा, 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग जो पहले से ही बीमार हैं उनको प्रीकोशन डोज दी जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा “बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित!, नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोरोना टीकाकरण हेतु COWIN पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहें है. मेरा परिजनों से आग्रह है की पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रेजिस्ट्रेशन करें.”

राजधानी दिल्ली के करीब 10.80 लाख बच्चों का टीकाकरण होगा. इस उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन की डोज 28 दिनों के अंतराल पर 2 खुराक लेने के लिए उपलब्ध होगा. विभाग ने एक रिपोर्ट भी तैयार की है कि दिल्ली में हर बच्चे को 31 जनवरी तक पहली खुराक मिल जाएगी और बच्चों का टीकाकरण 28 फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. दिल्ली में इस समय 3 लाख से अधिक टीके हैं जिनका उपयोग बच्चों के टीकाकरण के लिए किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-23-states-omicron-dastak/