आज देश में बाल दिवस (Children’s Day) मनाया जा रहा है. कई देशों में जहां बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता है, वहीं भारत में ये खास दिन मनाने की तिथि 14 नवंबर को निर्धारित की गई है. साल 1964 से देश में इसी दिन चिल्ड्रेंस डे (Children’s Day) मनाया जाता है. बच्चों के प्रति देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्यार और लगाव को देखते हुए उनके जन्मदिन को बाल दिवस (Children’s Day) के रूप में मनाया जाता है.
ये तिथि इसलिए भी खास है क्योंकि इसी दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस भी होता है. सन् 1889 में इलाहाबाद में पंडित नेहरू का जन्म हुआ था. बता दें कि 1964 से पहले भारत में भी 20 नवंबर को ही बाल दिवस (Children’s Day) मनाया जाता था. लेकिन नेहरू जी के देहांत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ये निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने जैसलमेर पहुंचे, पाकिस्तान पर साधा निशाना
पंडित नेहरू को था बच्चों से लगाव Children’s Day
जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) का जन्म 14 नवंबर (November 14) को हुआ था. उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था. यही वजह है कि बच्चे आज भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते हैं. नेहरू कहते थे कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिए ये जरूरी है कि उन्हें प्यार दिया जाए और उनकी देखभाल की जाए जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें.
बाल दिवस (Children’s Day) के दिन स्कूलों में तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रमों, मेलों और ढेर सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इस दिन स्कूलों में बच्चों के बीच मिठाई और टॉफियां बांटी जाती हैं. कई जगह बच्चों को गिफ्ट भी दिए जाते हैं.