पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के सीओ रैंक के एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए. इस मामले को लेकर जहां सियासी पार्टी से जुड़े लोग आलोचना कर रहे हैं. वहीं पूरे देश में चीन के इस कायराना हमले के खिलाफ गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है. हमले के बाद से पूरे देश में चीनी उत्पादों के बहिष्कार का मामला सामने आ रहा है.
चीन के कायराना हमले के बाद से पूरे देश में चीन को लेकर जबरदस्ता गुस्से का माहौल दिखाई दे रहा है. देश के विभिन्न शहरों में लोगों ने चीन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले जलाए. इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील भी करते हुए दिखे.
Gujarat: People in Ahmedabad’s Bapu Nagar burnt photos of Chinese President Xi Jinping, yesterday. #IndiaChinaBorder pic.twitter.com/6sL2UcNKrL
— ANI (@ANI) June 17, 2020
इतना ही नहीं चीन को उसके इस हरकत का जवाब देने के लिए फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार के साथ चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है. फेडरेशन ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार और भारतीय वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए “भारतीय सामान – हमारा गौरव” अभियान शुरू किया है.
Varanasi: People under the banner of an NGO Vishal Bharat Sansthan burn Chinese flag & effigy of Chinese President Xi Jinping. #IndiaChinaBorder pic.twitter.com/lIwsOAavdS
— ANI UP (@ANINewsUP) June 17, 2020
देश के तमाम शहरों में चीन के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. कई शहरों में लोगों ने चीनी सामान को अपने घरों से निकालकर विरोध दर्ज किया. लोगों ने चीनी मोबाइल फोन, रिमोट आदि में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में भी स्थानिक लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फोटो और चाइनीज उत्पादों को आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं लोग सड़क पर उतकर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/oppositions-taunt-on-modis-silence-shiv-sena-after-rahul-bsp-also-attacker/