Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पूर्वनियोजित था चीन का हमला, सोती रही केंद्र सरकार: राहुल गांधी

पूर्वनियोजित था चीन का हमला, सोती रही केंद्र सरकार: राहुल गांधी

0
761

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 50 साल के हो गए हैं. लेकिन सैनिकों के सम्मान में उन्होंने जन्मदिन मनाने से इनकार दिया है. इस बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों का हमला पूर्व नियोजित था. लेकिन हमारी सरकार सोती रही.

राहुल गांधी सोमवार को होने वाली सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद से लगातार ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक के एक बयान से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘यह बात पूरी तरह साफ हो चुकी है कि गलवाना घाटी में चीन का हमला पहले से प्लना किया हुआ था. सरकार सो रही थी. इसलिए हमारे शहीद जवानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी.

 

राहुल गांधी का ये बयान उस वक्त आया है जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के साथ बढ़े विवाद और सीमा पर मौजूदा हालात को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि विपक्ष इस बैठक में कांग्रेस की अगुवाई में केंद्र सरकार का घेराव कर सकती है. क्योंकि इससे पहले भी विपक्ष इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर तंज कस चुका है. कुछ लोगों ने मोदी सरकार के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है तो कुछ मोदी से चीन को उसी की भाषा में जवाब देने की उम्मीद कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड करते हुए सवाल किया था कि ‘चीन ने हिन्दुस्तान के निहत्थे सैनिकों की हत्याकर बहुत बड़ा अपराध किया है. हमारे सैनिकों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा? क्यों भेजा? कौन जिम्मेदार है.