Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन ने तिब्बत सीमा पर रासायनिक, जैविक और परमाणु-विरोधी युद्ध का अभ्यास शुरू किया

चीन ने तिब्बत सीमा पर रासायनिक, जैविक और परमाणु-विरोधी युद्ध का अभ्यास शुरू किया

0
637

बीजिंग: चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की संयुक्त सैन्य ब्रिगेड ने तिब्बत में रासायनिक, जैविक और परमाणु-विरोधी युद्ध का अध्ययन शुरू कर दिया है. तिब्बत को छू रहे लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच बढ़ते सीमा विवाद तनाव के बीच चीन का यह ‘मॉक ड्रिल’ काफी अहम माना जा रहा है.

इस अभ्यास में कमांडो, सशस्त्र बल और रासायनिक युद्ध में प्रशिक्षित सैनिक शामिल थे. ये सैनिक चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की एक विशेष इकाई बनाते हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार युद्ध अभ्यास तिब्बती क्षेत्र में पश्चिमी थिएटर कमांड के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. चीन में पांच थिएटर कमांड हैं. यह कमांड सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण है. भारत के साथ तनाव में इसकी सबसे बड़ी भूमिका है. यह कमांड अकेले लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा पर पैनी नजर रखती है.

यह जानकारी पीएलए नामक न्यूज पोर्टल ने दी है. पोर्टल के अनुसार चीनी सैना द्वारा युद्ध अभ्यास नवंबर के अंत में किया गया था. पोर्टल के मुताबिक रात में भी अभ्यास किया गया. इस दौरान रॉकेट भी दागे गए और सेना के इंजीनियरों को बुलाया गया था. इस मॉक ड्रिल के दौरान कमांडिंग ऑफिसर ने जैविक, रासायनिक और परमाणु हमलों की चेतावनी भी दी थी. उसके बाद बटालियन कमांडर ली कुन फेंग ने कमान संभाला था.

मॉक ड्रिल के दौरान हर सैनिक ने गैस मास्क पहन रखा था. कमांडर ने यह भी बताया कि युद्ध से कैसे बचा जाए. अभ्यास में दुश्मन की स्थिति, उसके द्वारा किए गए हमलों और तुरंत प्रतिक्रिया कैसे दी जाए, इसका वर्णन किया गया है. पोर्टल को उस समय की कुछ तस्वीरें भी मिलीं है, गौरतलब है कि अमेरिका ने नवंबर के अंत में कहा था कि चीन ऐसे हथियार विकसित कर रहा है. इसके लिए वह रिसर्च भी कर रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/army-chief-may-be-next-cds/