Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संकट के बीच नई आफत, चीन में इंसानों में पहली बार मिला बर्ड फ्लू के वायरस का H10N3 स्ट्रेन

कोरोना संकट के बीच नई आफत, चीन में इंसानों में पहली बार मिला बर्ड फ्लू के वायरस का H10N3 स्ट्रेन

0
536

पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इतना ही नहीं कुछ देश तो चीन को कोरोना का जन्मदाता भी बता चुके हैं. इस बीच चीन से ही एक अहम खबर सामने आ रही है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने आधाकारिक पुष्टि की है कि देश के जिआंगसू प्रांत में H10N3 बर्ड फ्लू का पहला मानव संक्रमण मामला सामने आया है. 41 वर्षीय शख्स में बर्ड फ्लू का H10N3 स्ट्रेन पाए जाने पर उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. china bird flu virus new strain

अब चीन से होगा बर्ड फ्लू का विस्फोट china bird flu virus new strain

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया में अभी तक H10N3 बर्ड फ्लू का मानव संक्रमण का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. बर्ड फ्लू का H10N3 स्ट्रेन पाए जाने पर संक्रमित आदमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी तबीयत में सुधार हो रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस नए स्ट्रेन की चपेट में आने वाले आदमी में बुखार और अन्य लक्षण दिखे थे. china bird flu virus new strain

पूरी दुनिया का यह पहला मामला china bird flu virus new strain

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुर्गी पालन से यह फ्लू फैला है. लेकिन इस नए स्ट्रेन का बड़े पैमाने पर फैलने की कम संभावना है. संक्रमित आदमी की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. आयोग ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित आदमी के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का परीक्षण किया गया है लेकिन उसके संपर्क में आए लोगों में इसके लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. china bird flu virus new strain

गौरतलब है कि चीन में एवियन इन्फ्लूएंजा के कई अलग-अलग प्रकार के स्ट्रेन मौजूद हैं. यह संक्रमण खास तौर पर उनक लोगों को अपना शिकार बनाता है जो मुर्गी पालन का काम करते हैं. बीते साल 2016-17 में H7N9 स्ट्रेन से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन अभी तक H10N3 स्ट्रेन दुनिया भर में किसी भी इंसान में नहीं पाया गया था. china bird flu virus new strain

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-price-hike-congress-attack/