Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन विवाद: राहुल गांधी ने एक बार फिर से PM मोदी पर बोला हमला

चीन विवाद: राहुल गांधी ने एक बार फिर से PM मोदी पर बोला हमला

0
742

चीन सीमा पर जारी गतिरोध के बाद सैनिकों के हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों की शहादत पर लगातार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. अब राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा कि , ‘न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है.आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बयान कल होने वाली सर्वदलीय बैठक के बाद दिया उसके एक दिन बाद राहुल ने उनके इस बयान पर हमला करते हुए ट्वीट किया और लिखा , ‘प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र को चीन के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. अगर जमीन चीन की थी तो हमारे जवान क्यों मारे गए. उन्हें किस जगह मारा गया.’

गौरतलब हो कि राहुल गांधी चीन मामले को लेकर लगातार हमला बोलते रहे हैं. मई महीने से लद्दाख की गलवान घाटी में तनाव देखा जा रहा था. तब से लेकर वह मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं. चीनी सैनिकों के हमले के बाद वह मोदी सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठा चुके हैं.

इस बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के हिंसक झटक में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को याद करते हुए कहा कि शहीद हुए जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/i-will-not-let-the-martyrs-sacrifice-go-in-vain-chief-of-air-force/