Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना वायरस से एक दिन में 86 की मौत, 722 हुई मरने वालों की कुल संख्या

कोरोना वायरस से एक दिन में 86 की मौत, 722 हुई मरने वालों की कुल संख्या

0
416

चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातर वृद्धि होती जा रही है. कोरोना वायरस के चपेट में आने से शुक्रवार को 86 लोगों की मौत हुई और 3399 नए केस सामने आए. इनमें से सबसे ज्यादा 81 मौतें वुहान में हुई. चीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस वायरस की चपेट में आकर अभी तक 722 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 34546 मामले सामने आ चुके हैं. पुरी दुनिया कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है.
कोरोना वायरस की तरह ही सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS) की वजह से साल 2002-03 में चीन और हांगकांग में कुल 650 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं पूरी दुनिया में कुल 120 लोगों की मौत हो गई थी. चीन अब कोरोना वायरस से जूझ रहा है.
चीनी डॉक्टर की हुई थी मौत
कोरोना वायरस को लेकर सबसे पहले दुनिया को चेताने वाले चीनी डॉक्टर ली वेनलियान्ग की गुरुवार को मौत हो गई थी. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक डॉक्टर ली वेनलियान्ग की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई है. जब चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस की खबर को छिपाने की कोशिश की जा रही थी, तब डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने अस्पताल से वीडियो पोस्ट करके कोरोना वायरस को लेकर लोगों को चेताया था.
अलर्ट पर 12 से ज्यादा देश
कोरोना वायरस की चपेट में अब दुनिया के 12 से ज्यादा देश आ गए हैं. दुनियाभर के देश चीन यात्रा न करने की अपने नागरिकों को नसीहत दे रहे हैं. हर देश अपने नागरिकों को चीन से वापस बुलाने की कोशिश कर रहा है. चीन की ओर यात्रा के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइटें कई देशों ने रोक दी है. इससे पहले गुरुवार को भी, 962 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और 387 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
लाखों लोगों पर नजर
ठीक होने के बाद कुल 1,540 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. कुल 314,028 लोगों के करीबी संपर्क में होने का पता चला है, उनमें से 26,762 को गुरुवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 186,045 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं.