Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन में कोरोना वायरस का कहर, अब तक 41 की मौत

चीन में कोरोना वायरस का कहर, अब तक 41 की मौत

0
731

चीन में कोरोना वायरस के कहर से अब तक 41 की मौत हो चुकी है जबकि 1287 लोगों के वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हुई है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने घोषणा की कि 1,287 पुष्ट मामलों में से शुक्रवार रात तक 237 लोगों की हालत गंभीर बताई गई थी.

बताया जाता है कि कुल 41 में से सर्वाधिक 39 मौत मध्य चीन के हुबेई प्रांत में हुई हैं. हेइलोंगजियांग प्रांत में एक की मौत हुई है. इसके अलावा चीन में कोरोना वायरस के कुल 1,965 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. इनमें से 1287 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

क्या है कोरोनो वायरस

वायरसों का एक बड़ा समूह है कोरोना जो जानवरों में आम है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) के अनुसार, कोरोना वायरस जानवरों से मनुष्यों तक पहुंच जाता है। अब एक नया चीनी कोरोनो वायरस, सार्स वायरस की तरह है जिसने सैकड़ों को संक्रमित किया है। हांगकांग विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के वायरोलॉजिस्ट लियो पून, जिन्होंने पहले इस वायरस को डिकोड किया था, उन्हें लगता है कि यह संभवतः एक जानवर में शुरू हुआ और मनुष्यों में फैल गया।