Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन के एक और झूठ का पर्दाफाश, मानसरोवर झील के पास मिसाइल लगाने की तैयारी

चीन के एक और झूठ का पर्दाफाश, मानसरोवर झील के पास मिसाइल लगाने की तैयारी

0
1978

लद्दाख की गलवान घाटी में होने वाले हिंसक झड़प के बाद से भारत और चीन के रिश्तों में तनाव आ गया है. इतना ही नहीं सीमा पर भी गतिरोध का दौर जारी है.

लेकिन इस बीच दोनों देश की सैना मामले का शांति से हल निकालने के लिए सैन्य स्तर की बातचीत का सिलसिला जारी है.

मिल रही जानकारी के अनुसार गुरुवार को होने वाली चौथी बैठक भी बेनतीजा निकली है. इस बीच चीन के एक और झूठ का पर्दाफाश हुआ है वह मानसरोवर झील के पास मिसाइल लगाने की तैयारी कर रहा है.

चीन के एक और झूठ का पर्दाफाश

इस बीच चीन का एक और झूठ सामने आ रहा है. ओपन सोर्स इंटेलिजेंस ने Detresfa ने एक सैटेलाइट तस्वीर जारी की है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चीनी सेना मानसरोवर झील के पार मिसाइल सिस्टम को लगाने का काम शुरू कर दिया है.

इतना चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने सरफेस टू एयर मिसाइल तैनात करने के लिए साइट का निर्माण शुरू कर दिया है.

तस्वीरें सामने आने के बाद भारतीय सेना भी एक बार फिर चीन को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार नजर आ रही है.

 

सैन्य स्तर की चौथी बैठक भी बेनतीजा

मिल रही जानकारी के अनुसार गुरुवार को होने वाली चौथी बैठक भी बेनतीजा रही. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन लद्दाख स्थित पैंगोंग त्सो इलाके से पीछे नहीं हटना चाह रहा है.

इतना ही नहीं दोनों देशों की ओर से होने वाली सैन्य स्तर के चौथे चरण के बैठक में भी गोगरा हाटस्प्रिंग को लेकर सहमति नहीं बन पाई जिसकी वजह से लंबी बैठक भी बेनतीजा रही.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बड़बोले मंत्री ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

तस्वीर सामने आने के बाद हरकत में भारतीय सेना 

सैटेलाइट तस्वीर सामने आने के बाद भारतीय सेना ने एलएसी पर तैनाती बढ़ा दी है. जिसके तहत फॉरवर्ड एयरबेस पर सुखोई-30 एमकेआई, मिग -29 और मिराज-2000 के बेड़े को चीनी को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैनात कर दिया गया है.

सेना ने शिंजियांग और तिब्बत रीजन में वे होतान, गर गुंसा, काशघर, हॉपिंग, कोंका झांग, लिंझी और पंगत एयरबेस पर नजदीकी से नजर बनाए हुए हैं.

पिछले कुछ समय से ये एयरबेस बहुत ज्यादा सक्रिय हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cbi-cook-neerajs-questioning-started-in-action-on-sushant-case/