Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मानसून सत्र के आगाज पर PM ने चीन को दिया कड़ा संदेश, देश वीर जवानों के साथ खड़ा है

मानसून सत्र के आगाज पर PM ने चीन को दिया कड़ा संदेश, देश वीर जवानों के साथ खड़ा है

0
1004
  • कोरोना संकट काल के बीच आज से शुरू हुआ मानसून सत्र
  • सत्र के आगाज से पहले पीएम मोदी ने जवानों का बढ़ाया हौसला
  • कहा पूरा देश वीर जवानों के साथ खड़ा है
  • कोरोना महामारी को लेकर भी पीएम मोदी ने कहा अभी ढील देना मुमकिन नहीं

कोरोना वायरस महामारी के बीच 14 सिंतबर यानी आज से संसद का मानसून सत्र का आगाज हो गया है.

सदन में जहां एक तरफ विपक्षी दल कोरोना महामारी, आर्थव्यवस्था में गिरावट और चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध को लेकर घेरने की तैयारी में हैं.

वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले मीडियो को संबोधित करते हुए मुझे उम्मीद है कि संसद में बैठे सभी सदस्य एकजुट होकर संदेश देंगे कि देश सेना के जवानों के साथ एकजुट होकर खड़ा है.

देश वीर जवानों के साथ खड़ा है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस मौके पर एक तीर से दो निशाना साधा उन्होंने कहा कि आज हमारी सेना के वीर जवान भारत माता की रक्षा के लिए सीमा पर डंटे हुए हैं.

कुछ समय बाद बारिश भी शुरू होगी जिससे हालात और कठिन बन जाएंगें. जिस विश्वास के साथ देश के वीर जवान मातृभूमि की रक्षा के लिए डटे हुए हैं.

सदन के सभी सदस्य एक भाव से एक संकल्प से एक स्वर से उनके पीछे खड़े है. ऐसा माना जा रहा है कि चीन के मुद्दे पर सदन में घेराव से पहले पीएम ने राष्ट्रवाद का लोगों को पाठ दिया है ताकि सभी लोग इस मुद्दे पर एक जुट रहें.

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर राहुल गांधी का तंज, अपनी जान खुद बचाइए PM मोर के साथ व्यस्त हैं

कोरोना महामारी को लेकर भी पीएम मोदी ने कहा अभी ढील देना मुमकिन नहीं

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस महामारी की कोई दवा नहीं बन जाती इसमें किसी भी तरीके की ढिलाई नहीं दी जा सकती.

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कोरोना को लेकर जल्द से जल्द कोई वैक्सीन तैयार हो. हमें उम्मीद है कि जल्द ही हमारे वैज्ञानिकों को इस दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल होगी.

गौरतलब है कि जून में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.

चीन के इस कायराना हमले के बाद देश में चीन के खिलाफ एक माहौल बन गया था और चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की मांग तेज हो गई थी.

चीन के इस हमले के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में तनाव देखने को मिल रहा है. इस बीच पीएम मोदी ने आज एक बार फिर से चीन को कड़ा संदेश देते हुए भारतीय सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-5/