पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में होने वाली हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों में स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुई हैं. दोनों देशों के बीच लगातार सैन्य स्तर पर बातचीत कर मामले की हल निकालने की कोशिश की जा रही है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि अरुणाचल प्रदेश के एक युवक को चीनी सेना ने अगुवा कर लिया है. मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना और रक्षा विभाग हरकत में आ गई है. भारतीय सेना ने हॉटलाइन पर चीनी सेना से संपर्क किया है, ताकि युवक की सुरक्षित वापसी हो सके.
अगवा किए गए किशोर की पहचान मिराम तरोन के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक युवक सियांग जिले के जिडो गांव का रहने वाला है. जिला प्रशासन ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि मिराम तरोन अन्य लोगों के साथ भारत-चीन सीमा के पास शिकार कर रहा था. उसी दौरान ये घटना सामने आई. भारतीय सेना ने तय प्रोटोकॉल के तहत युवक को वापस करने की मांग की है.
रक्षा सूत्रों के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए युवक मिराम तरोन की घटना के संबंध में सूचना मिलने पर भारतीय सेना ने तुरंत PLA से संपर्क किया है. PLA से उनके पक्ष में व्यक्ति का पता लगाने और युवक को प्रोटोकॉल के अनुसार वापस करने के लिए सहायता मांगी गई है.
अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि हमें पता चला कि अरुणाचल प्रदेश के ज़िदो क्षेत्र, ऊपरी सियांग ज़िले, लुंगटा जोर क्षेत्र में आकर चीन की PLA द्वारा 17 वर्षीय मिराम टैरोन का अपहरण किया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अरुणाचल प्रदेश में अभी भी चीन के लोग घुसपैठ कर रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-274/