Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अगर जाना है चीन तो लगवानी पड़ेगी चाइनीज कोरोना वैक्सीन

अगर जाना है चीन तो लगवानी पड़ेगी चाइनीज कोरोना वैक्सीन

0
256

Chinese Visa: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच चीन ने विदेशी नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि भारतीय नागरिकों के लिए चीन का वीजा लेना बेहद ही मुश्किल होने वाला है. चीन दूतावास ने कहा है कि केवल उन्हीं विदेशी नागरिकों को चीन की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने चीन द्वारा बनाई गई कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है. Chinese Visa

भारत के लिए वीजा लेने में मुश्किलें इसलिए हो सकती है कि देश में चीन द्वारा तैयार किसी भी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी नहीं दी है.Chinese Visa

यह भी पढ़ें: टीका लगवाने के 2 दिन बाद कोरोना का शिकार हुए गुजरात के खेल राज्यमंत्री

कौन और कैसे कर सकते हैं अप्लाई

चीनी दूतावास ने कहा है कि चीन में तैयार की गई कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोग वीजा के लिए उसी तरह अप्लाई कर सकते हैं जैसे महामारी से पहले करते थे. चीन जाने वाले सभी विदेशी नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ डिक्लैरेशन भी भरना होगा.Chinese Visa

यात्री http://hrhk.cs.mfa.gov.cn/H5/ लिंक के जरिए फॉर्म को भर सकते हैं. इसके लिए विदेशी नागरिकों को न्यूक्लिक एसिड टेस्ट का निगेटिव सर्टिफिकेट और आईजीएम टेस्ट रिपोर्ट भी जमा करने होंगे. साथ ही यह भी कहा गया है कि विदेशी नागरिकों को चीन पहुंचने के बाद क्वारंटीन में भी रहना पड़ेगा.Chinese Visa

इन देशों में लग रहा चीनी टीका

मालूम हो कि पाकिस्तान, ब्राजील, चिली सहित दुनिया के कई देशों में चीन की वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बहरीन ने सिनोफार्म की कोरोना वैक्सीन को दिसंबर में ही मंजूरी दे दी थी. सिनोफार्म चीन की सरकारी कंपनी है. मंजूरी से पहले दोनों देशों में चीनी वैक्सीन के ट्रायल भी आयोजित किए गए थे.Chinese Visa

सिंगापुर, मलेशिया और फिलीपींस ने भी चीनी कंपनी सिनोवैक के साथ डील की है. वहीं, जनवरी से ही इंडोनेशिया में चीनी वैक्सीन के जरिए टीकाकरण चल रहा है. तुर्की ने भी सिनोवैक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें