Gujarat Exclusive > राजनीति > चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी, जनता के साथ कांग्रेस का रिश्ता बनाने के लिए बहना पड़ेगा पसीना

चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी, जनता के साथ कांग्रेस का रिश्ता बनाने के लिए बहना पड़ेगा पसीना

0
390

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में फैसला किया गया है कि पार्टी अब अपनी जमीनी पकड़ को मजबूत करने के लिए पदयात्रा करेगा. चिंतन शिवर को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमें बिना सोचे जनता के बीच जाकर बैठ जाना चाहिए जो उनकी समस्या है उसे समझना चाहिए, हमारा जनता के साथ जो कनेक्शन था उस कनेक्शन को फिर से बनाना पड़ेगा. जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है.

इस मौके पर राहुल गांधी ने ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर महीने में पूरी कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी और यात्रा करेगी. जनता के साथ जो रिश्ता कांग्रेस का था उसे फिर से पूरा करेगी. ये शॉर्टकट से नहीं होने वाला है और ये काम पसीना बहाकर ही किया जा सकता है.

राजस्थान के उदयपुर में ‘नव संकल्प चिंतन शिविर’ में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि सरकार ने हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया है. एक तरफ बेरोजगारी दूसरी तरफ महंगाई, यूक्रेन में युद्ध हुआ है आने वाले समय में मुद्रा स्फ़ीति पर इसका असर पड़ेगा.

इस मौके पर राहुल ने संघ और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी लड़ाई RSS व BJP की विचारधारा से है, जो हिंसा और नफरत ये फैलाते हैं उसके खिलाफ है, ये मेरी जिंदगी की लड़ाई है, मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि हमारे देश में इतनी नफरत फैल सकती है. हमारे खिलाफ बड़ी शक्तियां है, मैं इन शक्तियों से नहीं डरता हूं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/devendra-fadnavis-uddhav-government-attack/