Gujarat Exclusive > राजनीति > केंद्र ने चिराग पासवान को दिया बड़ा झटका, सरकारी बंगाल खाली करने का आदेश

केंद्र ने चिराग पासवान को दिया बड़ा झटका, सरकारी बंगाल खाली करने का आदेश

0
1113

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद बिहार के जमुई के सांसद चिराग पासवान को केंद्र की मोदी सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है. चिराग पासवान को दिल्ली में 12 जनपथ सरकारी बंगला खाली करना पड़ सकता है. केंद्र सरकार ने चिराग को उनके पिता रामविलास पासवान का सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया है. रामविलास पासवान पिछले कुछ सालों से 12 जनपथ स्थित सरकारी बंगले में रह रहे थे. लेकिन पिछले साल उनका निधन हो गया था. सरकार ने चिराग को उनके पिता को 12 जनपथ पर आवंटित सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया है. chirag paswan government bengal order

सरकारी बंगाल खाली करने का आदेश chirag paswan government bengal order

सूत्रों के मुताबिक, शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय ने 14 जुलाई को बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया है. हालांकि चिराग पासवान ने बंगला खाली करने के लिए शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय से थोड़ा और समय मांगा था लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. चिराग पासवान ने संपदा निदेशालय से पूछा कि क्या वह अपने पिता की मृत्यु के पहले वर्ष तक 12 जनपथ पर सरकारी बंगले में रह सकते हैं? chirag paswan government bengal order

कुछ मंत्रियों के पास अभी तक घर नहीं है

कैबिनेट विस्तार के बाद कुछ मंत्रियों के पास अभी तक मंत्री बंगला नहीं है. कुछ नवनियुक्त मंत्रियों की नजर लुटियंस जोन के सरकारी बंगलों पर है. वहीं चिराग पासवान के चाचा और रामविलास पासवान के भाई केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने यह कहते हुए बंगला लेने से इनकार कर दिया है कि इससे जनता में गलत संदेश जाएगा. हालांकि चिराग पासवान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर पशुपति कुमार पारस ने साफ कर दिया है कि रामविलास पासवान द्वारा बनाई गई पार्टी में चिराग के लिए कोई जगह नहीं है. लोजपा पर अधिकार को लेकर चाचा-भतीजे आमने-सामने हैं. chirag paswan government bengal order

चाचा पर जमकर बरसे चिराग पासवान  chirag paswan government bengal order

बिहार में आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर चुके एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस पर जमकर हमला बोला था. चिराग ने कहा कि अगर उनको एलजेपी के कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया तो वह इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. चिराग पासवान ने कहा कि पारस को पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल में शामिल न करें इसको लेकर पीएम को खत भी लिखा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-hate-speech-bjp-leader-arrested/