Gujarat Exclusive > राजनीति > हनुमान की तरफ PM का दिया साथ, परिजन कर रहे राजनीतिक वध की कोशिश: चिराग पासवान

हनुमान की तरफ PM का दिया साथ, परिजन कर रहे राजनीतिक वध की कोशिश: चिराग पासवान

0
580

लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद सियासी घमासान जारी है. चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच पार्टी के मालिकाना हक को लेकर खड़ा होने वाला विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक धड़ा रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस को अपना नेता मान रहा है तो दूसरा पासवान के पुत्र चिराग पासवान को अपना नेता मान रहा है. इस बीच चिराग पासवान ने कहा कि मैंने हनुमान की तरह हर मुश्किल वक्त में साथ दिया है. Chirag Paswan PM Modi Appeal

हनुमान की तरफ PM मोदी का दिया साथ Chirag Paswan PM Modi Appeal

चिराग पासवान ने कहा कि मैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का हर मुश्किल दौर में साथ दिया, आज जब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयास किया जा रहा है, मैं ये विश्वास करता हूं कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं देखेंगे.

फैसला BJP को लेना है मेरा साथ देना हैं या फिर नीतीश का Chirag Paswan PM Modi Appeal

चाचा पशुपति पारस के बागवत के बाद चिराग पासवान ने कहा कि मेरे परिवार के लोगों ने ही मेरी पार्टी को तोड़ने का काम किया है, फिलहाल मुझे अपनी पार्टी को शून्य से उस मुकाम पर लेकर जाना है जहां पापा पार्टी को हमेशा लेकर जाना चाहते थे. मैंने शुरू से स्पष्ट किया कि मेरा गठबंधन BJP के साथ हुआ और मैं आज तक BJP के साथ खड़ा हूं. BJP के हर नीतिगत फैसले का मैंने समर्थन किया जबकि नीतीश जी ने इनके हर फैसले का विरोध किया. अब ये फैसला BJP को लेना है कि वो आने वाले समय में मेरा साथ देते हैं या नीतीश जी का.Chirag Paswan PM Modi Appeal

चिराग पासवान बागी चाचा को इशारे में धमकी देते हुए कहा कि हम लोगों का पक्ष इतना मजबूत है कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि पापा ने जो पार्टी अपने खून-पसीने से बनाई ​थी, उसका नाम और चिन्ह दोनों हमारे पास रहेंगे. Chirag Paswan PM Modi Appeal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-movement-support/