अहमदाबाद/सुरेंद्रनगर: गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से हर दिन स्थिति खराब होती जा रही है. Chotila Model School Corona Blast
IIM अहमदाबाद में 19 लोग, जबकि सुरेंद्रनगर की एक स्कूल में 38 छात्र और 4 शिक्षक कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
इसके अलावा गांधीनगर IIT में भी 3 से 4 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.
IIM अहमदाबाद में 247 का कोरोना परीक्षण Chotila Model School Corona Blast
IIM अहमदाबाद कैंपस में पिछले चार दिनों में 19 और लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा पिछले चार दिनों में 247 लोगों का RT-PCR करवाया गया है.
कोरोना की चपेट में आने वाले सभी छात्रों का इलाज कैंपस में किया जा रहा है. कैंपस में कोरोना संक्रमितों की संख्या में होने वाली वृद्धि की वजह से अब कैंपस के नियमों को बदल दिया गया है.
कैंपस में आने वाले छात्रों के लिए RT-PCR रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. Chotila Model School Corona Blast
IIT गांधीनगर में बढ़ा कोरोना का कहर
IIT गांधीनगर में नए सकारात्मक मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. कोरोना की चपेट में आ चुके 25 छात्रों में से 20 कोरोना को मात देने में कामयाब हो चुके हैं.
लेकिन कोरोना के नए मामले अभी भी IIT गांधीनगर में पाए जा रहे हैं. Chotila Model School Corona Blast
चोटिला मॉडल स्कूल में कोरोना विस्फोट Chotila Model School Corona Blast
गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच चोटिला के मॉडल स्कूल में कोरोना विस्फोट की जानकारी सामने आ रही है.
चोटिला के थान रोड पर मौजूद मॉडल स्कूल के 38 छात्र और चार शिक्षक एक साथ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. Chotila Model School Corona Blast
सोमवार को मॉडल स्कूल के छात्र और शिक्षकों का कोरोना परीक्षण किया गया था जिसमें से 38 छात्र और 4 शिक्षकों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-corona-hospital-housefull/