Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > देश में पूरी क्षमता से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल, 1 फरवरी से होगी शुरुआत

देश में पूरी क्षमता से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल, 1 फरवरी से होगी शुरुआत

0
359

Cinema Halls to Open: देश में कम होते कोरोना के मामलों के बीच पाबंदियां भी अब धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं. लॉकडाउन के बाद से ही बंद हुए सिनेमा घरों (Cinema Halls) को फिर से खोलने का फैसला किया गया है. इससे पहले सरकार ने जिम और स्विमिंग पुल को खोलने की इजाजत दी थी. सिनेमा हॉल (Cinema Halls) खोलने के लिए काफी पहले से मांग भी हो रही थी. अब सरकार ने कहा है कि एक फरवरी से सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सिनेमाघरों (Cinema Halls) के लिए एसओपी का एक नया सेट भी जारी किया है. नए एसओपी के अनुसार, 1 फरवरी से देशभर में 100 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ सिनेमाघर खोले जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली हिंसा पर पीएम मोदी बोले- तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा,

एक फरवरी से सभी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए सिनेमा हॉल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते हैं. हम ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित करेंगे. दो शो के बीच में थोड़ा समय रहेगा ताकि एकदम भीड़ ना हो.

इससे पहले गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिनेमा हॉल (Cinema Halls) को खोलने की इजाजत दी थी. फिर भी सिनेमा हॉल खाली (Cinema Halls) पड़े थे. दरअसल, इसमें दो दर्शकों के बीच एक कुर्सी खाली रखने की अनियवार्यता की गई थी. सिनेमा हॉल के पूरी क्षमता से नहीं खुलने के कारण फिल्म निर्माता फिल्मों को रीलीज करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

बंद पड़े थे Cinema Halls

मालूम हो कि मार्च महीने में देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के साथ सिनेमाहॉल (Cinema Halls), थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए थे. अब, मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए सिनेमाघरों, सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों की बैठने की क्षमता को मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की अनुमति दी है.

ये होंगी शर्तें

  • सभागार, आम क्षेत्रों में कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा.
  • सिनेमाघरों में प्रवेश करने वाले लोगों का मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
  • सिनेमाहॉल के कॉमन एरिया, एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर लोगों के लिए सैनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा.
  • थूकना सख्त वर्जित होगा.
  • सिनेमाघरों में मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके आना होगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें