काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं में 99.33% और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96.84% छात्रों ने बाजी मारी है. छात्रों का रिजल्ज पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा है. पिछले साल 10वीं कक्षा में 98.54% और 12वीं कक्षा में 96.52% छात्रों ने सफलता हासिल की थी. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स cisce.org, results.cisce.org पर चेक किया जा सकता है.
बोर्ड परीक्षा के अंक और पास सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर 48 घंटे बाद मिल जाएंगे. वहीं CISCE इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा, जिसका मतलब ये हैं कि इस साल टॉपर्स का ऐलान नहीं किया जाएगा. इस साल 10वीं में 2,07,902 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,06,525 पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 88,409 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 पास हुए हैं. छात्रों को रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके एक पेपर के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन विंडो 10 से 16 जुलाई, 2020 तक खुली रहेगी.
ICSE परीक्षा 61 लिखित विषयों में आयोजित की गई है, जिनमें से 22 भारतीय भाषाएं हैं और 9 विदेशी भाषाएं और 2 शास्त्रीय भाषाएं हैं. कुल 1,377 छात्र 10वीं की परीक्षाओं में पास नहीं हो सके, जबकि 2,798 12वीं की परीक्षा में फेल हो गए हैं. इस साल 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में अधिक लड़के उपस्थित हुए. 10वीं में उपस्थित होने वाले 54.19 प्रतिशत छात्र लड़के थे, जबकि 45.81 प्रतिशत लड़कियां थीं. वहीं 12वीं में 53.65 प्रतिशत छात्र लड़के और 46.35 प्रतिशत लड़कियों उपस्थित हुई थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-tweets/