Gujarat Exclusive > गुजरात > नागरिकता बिल विरोध: अहमदाबाद में बंद का दिख रहा है मिलाजुला असर, संवेदनशील इलाकों में पुलिस कर रही है पेट्रोलिंग

नागरिकता बिल विरोध: अहमदाबाद में बंद का दिख रहा है मिलाजुला असर, संवेदनशील इलाकों में पुलिस कर रही है पेट्रोलिंग

0
532

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में अब बंद का मिलाजुला असर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में देखने को मिल रहा है. इस कानून के विरोध में कई संगठनों ने मिलकर 19 दिसंबर गुरुवार को गुजरात बंद का आह्वान किया है, जिसे प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत कई संगठनों ने समर्थन मिला है.

आज सुबह से ही अहमदाबाद के अलग-अलग हिस्सों में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है, शहर के जमालपुर, लाल दरवाजा, तीन दरवाजा, मिर्जापुर, खानपुर, जुहापुरा, सरखेज जैसे मुस्लिम इलाकों में जहां बंद का अच्छा खासा असर दिखाई दे रहा है और लोग स्वैच्छा से अपनी दुकान और धंधा बंद कर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरे इलाकों में बंद का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा.

बंद को लेकर अल्पसंख्यक अधिकार मंच के कन्वीनर शमशाद खान पठान ने कहा कि अहमदाबाद के साथ ही साथ वड़ोदरा, गोधरा और लुनावाडा जैसे शहर में लोगों ने खुद बंद में हिस्सा लिया है. सिर्फ अल्पसंख्यक अधिकार मंच ने नहीं बल्कि अहमदाबाद की कई सामाजिक और धार्मिक संस्था से जुड़े लोगों ने बंद को कामयाब बनाने के लिए अपने अपने तरीके से मेहनत कर रहे हैं.

अहमदाबाद के तीन दरवाजा इलाका जहां पर पूरे गुजरात से लोग खरीददारी करने के लिए आते हैं, तीन दरवाजा मार्केट एक ऐसी मार्केट है जहां पर लोगों की घर की छोटी से लेकर बड़ी जरुरत पूरी होती उस मार्केट में भी बंद का असर दिख रहा. सुबह होते ही तीन दरवाजा इलाके के रास्तों पर लोगों की भीड़ नजर आती थी लेकिन आज बंद की वजह से जहां दुकाने बंद हैं वहीं रास्ते सुनसान नजर आ रहे हैं.

जहां एक तरफ आज अहमदाबाद को बंद करने का ऐलान किया गया है वहीं आज शाम शहर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के लिए रैली और जनसभा का आयोजन किया गया है लेकिन पुलिस ने हालात को मद्देनजर रखते हुए रैली और सभा की इजाजत नहीं दी है.