Gujarat Exclusive > गुजरात > नागरिकता कानून विरोध: गुजरात में शुरु हुई सियासत, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

नागरिकता कानून विरोध: गुजरात में शुरु हुई सियासत, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

0
457

गुजरात में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन पर अब सियासत शुरु हो गई है. इस मामले को लेकर गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा वोट बैंक की सियासत चमकाने के लिए कांग्रेस प्रदर्शनकारियों को गलत रास्ते पर ले जा रही है जिसकी वजह से गुजरात की शांति और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

इतना ही नहीं उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जितने भी हिंसक प्रदर्शन हुए हैं उसमें कांग्रेस के नेताओं का नाम क्यों सामने आ रहा है. वाघाणी ने कहा कि इस पूरे मामले में जितने लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई है उसमें कांग्रेस के लोगों का नाम क्यों सामने आ रहा है.

गौरतलब हो कि गुजरात में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पुलिस ने अभी तक गुजरात में 8 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. और सीसीटीवी के आधारा पर दूसरे प्रदर्शनकारियों की तलाश में जुटी हुई है.