अहमदाबाद में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अल्पसंख्यक अधिकार मंच और विभिन्न वामदलों के द्वारा आज शहर बंद का ऐलान किया गया था. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने कथित रूप से पुलिस वाहन का रास्ता रोका था, और तब पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
उसके बाद अहमदाबाद के मिर्जापुर इलाके में भी प्रदर्शनकारियों ने भी पथराव किया और शाम होते-होते शाह आलम इलाके में भी विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानिक लोगों ने हिस्सा लिया. विरोध प्रदर्शन होते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरु किया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रुप अख्तियार करते हुए पथराव शुरु कर दिया पथराव में कई मीडियाकर्मी और पुलिस के जवान घायल हो गए जिसके बाद पुलिस ने हालात को काबू में लाने के लिए टीयर गैस का सेल छोड़ हालात को काबू में किया.
मिल रही जानकारी के अनुसार फिलहाल शाह आलम इलाके में हालात काबू में है. और पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.