Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नागरिकता संशोधन कानून दिल्ली में 14 मेट्रो स्टेशन बंद, पुलिस ने नहीं दी प्रदर्शन की इजाजत

नागरिकता संशोधन कानून दिल्ली में 14 मेट्रो स्टेशन बंद, पुलिस ने नहीं दी प्रदर्शन की इजाजत

0
403

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 14 मेट्रो स्टेशनों को बंद करने का फैसला लिया है जिसकी वजह दिल्लीवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दे कि आज देश के 11 बड़े शहरों में इस कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन होने वाला है जिसकी वजह से मेट्रो कार्पोरेशन ने स्टेशन बंद रखने का फैसला किया है.

दिल्ली में इस नए कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनिरका मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद कर दिया गया है. इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेगी. इन चार स्टेशनों को बंद किए जाने के बाद डीएमआरसी ने लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया है. अगले आदेश तक अब इन स्टेशनों पर भी ट्रेन नहीं रुकेगी. पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं.

इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. इसमें कई बसों को आग लगा दी गई थी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था और आंसू गैस के गोले छोड़े थे. इसके बाद सीलमपुर और ज़ाफराबाद इलाक़ों में जोरदार प्रदर्शन हुआ था. यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था और उपद्रवियों ने कुछ बसों को आग लगा दी थी और पुलिस बूथ में भी तोड़फोड़ की थी