Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, एडवांस बुकिंग कर कंपनियां नियम तोड़ रही हैं

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, एडवांस बुकिंग कर कंपनियां नियम तोड़ रही हैं

0
656

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि जो एयरलाइंस कंपनियां एडवांस टिकट की बुकिंग कर रही हैं वो नियमों को तोड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने इसकी शुरुआत कर दी है और अब हम भी जल्द कुछ दिनों में एयरलाइंस को हरी झंडी देने वाले हैं. न्यूजनेशन के हवाले से ये खबर सामने आ रही है.

बता दें कि सूत्रों ने जानकारी दी है कि कुछ विमानन कंपनियों ने एक जून से यात्रा के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वाणिज्यिक उड़ान सेवाएं 31 मई तक निलंबित हैं. हालांकि स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए उनकी बुकिंग 15 जून तक बंद हैं.

25 मार्च से वाणिज्यिक उड़ानों को किया गया था निलंबित

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही 25 मार्च से वाणिज्यिक उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था. एक सूत्र ने सोमवार को कहा कि घरेलू एयरलाइंस ने जून से अपनी उड़ानों के लिए बुकिंग खोल दी है. इंडिगो (IndiGo) और विस्तारा के सूत्रों ने कहा कि वे घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग ले रहे हैं. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा कि हमारी अंतरराष्ट्रीय बुकिंग 15 जून तक बंद है. बुकिंग शुरू होने के बारे में इंडिगो, विस्तारा और गोएयर की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई.

एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपीएआई) के अध्यक्ष सुधाकर रेड्डे ने सोमवार को कहा था कि कुछ विमानन कंपनियां बुकिंग कर रही हैं. स्पाइस जेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरलाइंस की जून से टिकट बुकिंग पर एयरलाइंस का कहना है कि जबतक लॉकडाउन का समय है तब तक बुकिंग नहीं ली जा सकती लेकिन उसके आगे की तारीखों पर बुकिंग ऑटोमैटिक तरीके से जारी रहती है. हालांकि अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो ऐसे समय मे पैसा पूरा वापस किया जाता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-p-chidambaram-jairam-ramesh-taunts-economic-package-shares-data-and-rubbish/