Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: सिविल के ‘साइलेंट जोन’ में डॉक्टरों की DJ पार्टी, तेज संगीत से मरीज परेशान

अहमदाबाद: सिविल के ‘साइलेंट जोन’ में डॉक्टरों की DJ पार्टी, तेज संगीत से मरीज परेशान

0
462

अहमदाबाद: अस्पताल को साइलेंट जोन माना जाता है. ऐसी जगहों पर हॉर्न बजाने पर भी प्रतिबंध है, ऐसी जगह पर डीजे पार्टियां होती हैं और हजारों मरीज परेशान होते हैं. अहमदाबाद सिविल अस्पताल परिसर में डीजे पार्टी का आयोजन किया गया. साइलेंट जोन के बावजूद छात्रों की डीजे पार्टी का आयोजन किया गया. जिससे पूरे कैंपस में पार्टी का शोर सुनाई दिया. एक तरफ जहां मरीज दवा लेने के बाद मुश्किल से सो पाते हैं वहीं इस पार्टी की वजह से मरीजों की नींद छीन ली.

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की डीजे पार्टी रखी गई. सिविल कैंपस में साइलेंट जोन होने के बावजूद रेजिडेंट डॉक्टर डीजे की थाप पर जमकर झूमते हुए नजर आए. लेकिन डीजे पार्टी की जोरदार आवाज के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिविल अस्पताल के प्रशासन को यह नहीं मालूम की यह साइलेंट जोन है, फिर छात्रों को पार्टी करने की इजाजत किसने दी. मेडिकल छात्र अन्य स्थान पर भी पार्टी कर सकते थे.

दो साल तक मेडिकल परिसर में कोई वार्षिक कार्यक्रम नहीं हुआ, इसलिए मेडिकल छात्रों ने परिसर में डीजे पार्टी का आयोजन किया, इस बारे में जेडीए अध्यक्ष डॉ. राहुल गामिती ने कहा कि यह बीजे मेडिकल कॉलेज का वार्षिक उत्सव था. दो साल तक कोरोना की वजह से हमने कोई कार्यक्रम नहीं किया था. कोविड के चलते डॉक्टर दो साल से काम कर रहे हैं. उनके तनाव को कम करने के लिए यह योजना बनाई गई थी. हमने कॉलेज परिसर में पार्टी करने की योजना बनाई, लेकिन अस्पताल परिसर में नहीं, इसके लिए हमने सभी से अनुमति ली थी. हम मरीजों की सेवा करने के लिए दृढ़ हैं.

स्वास्थ्य मंत्री हृषिकेश पटेल ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डीजे पार्टी को लेकर कहा कि हर साल मेडिकल कॉलेज के छात्र मनोरंजन के लिए डीजे पार्टी करते हैं. लेकिन इस साल डीजे पार्टी को साइलेंस जोन में कैसे आयोजित किया गया इसकी जांच होगी और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/olpad-gandhi-ashram-operator-husband-murdered/