Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 4 डॉक्टरों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 4 डॉक्टरों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश

0
794

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान का आगाज किया. Civil Hospital Doctor Vaccine

इस मौके पर उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए लोगों से अपील किया कि अफवाहों से सावधान रहें. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत बहुत ही कम समय में दो-दो वैक्सीन का निर्माण किया है.

यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है. गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना टीकाकरण का आगाज हो चुका है.

सिविल अस्पताल के 4 प्रसिद्ध डॉक्टरों ने टीका लगवाकर लोगों में फैल भ्रम को दूर करने की कोशिश की. Civil Hospital Doctor Vaccine

चार प्रसिद्ध डॉक्टरों ने खुद लगवाई वैक्सीन Civil Hospital Doctor Vaccine

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. केतन देसाई, IIPH गांधीनगर के डॉ. दिलीप मवलांकर को भी टीका लगाया गया है.

इसके साथ ही अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. मोना देसाई को भी अहमदाबाद सिविल अस्पताल में टीका लगाया गया.        Civil Hospital Doctor Vaccine

वैक्सीन देने के बाद रखी जाती है निगरानी Civil Hospital Doctor Vaccine

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोविड वैक्सीन के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों को कब टीका लगाया जाएगा? इसकी सूचना मेसैज करके दी जाएगी.

इतना ही नहीं वैक्सीन लेने वाले लोगों को कुछ समय के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. Civil Hospital Doctor Vaccine

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कहा कि कोविड वैक्सीन लेने बाद भी लोगों को कोरोना के गाइडलाइन का पालन करना होगा. आज से भारत में दुनिया के सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण का आगाज हो चुका है.

कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के तहत 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीन लेने के बाद कुछ लोगों में बुखार, बदन में दर्द जैसे सामान्य लक्षण दिख सकते हैं.

लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. Civil Hospital Doctor Vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/paresh-dhanani-cm-letter/