गांधीनगर: कोरोना महामारी के इस दौर में कई धर्मार्थ संगठन लोगों की मदद के लिए आ रही हैं. ऐसी संस्थाए लोगों की निस्वार्थ मदद भी कर रही है. Civil hospital staff free meal
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के बाहर कोरोना मरीजों के रिश्तेदार खुले आमसान के नीचे कई दिनों से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. अस्पताल के बाहर बैठे लोगों को अक्सर लोग खाना पानी देते रहे हैं.
लेकिन देश के प्रतिष्ठित सेफ संजीव कपूर ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल के मेडिकल स्टाप को मुफ्त में भोजन देने फैसला किया है. Civil hospital staff free meal
मदद के लिए आगे आए सेफ संजीव कपूर Civil hospital staff free meal
सेफ संजीव कपूर अन्य धर्मार्थ संगठनों के सहयोग से अहमदाबाद सिविल अस्पताल में कोरोना नामित 1200 बेड अस्पताल में चौबिसों घंटे काम करने वाले डॉक्टरों के लिए अन्नपूर्णा बन गए हैं.
संजीव कपूर ने अहमदाबाद शहर के 12 सेफ को नियुक्त कर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के लिए तीनों टाइम के खाने की व्यवस्था की है.
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को देंगे फ्री में भोजन
संजीव कपूर का दृढ़ विश्वास है कि यदि कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में चौबीसों घंटे सेवा देने वाले डॉक्टरों को समय पर स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलता रहेगा तो उनमें नई उर्जा का संचार होता रहेगा. उसके बाद ही ऐसे डॉक्टर उत्साह से कोरोना संक्रमित मरीजों का देखभाल कर सकेंगे. Civil hospital staff free meal
अहमदाबाद सिविल अस्पताल प्रशासन ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले देश के प्रतिष्ठित शेफ संजीव कपूर द्वारा सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को भोजन प्रदान करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा था.
इसे अस्पताल प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है. हम संजीव की इस सेवा की सराहना करते हैं. Civil hospital staff free meal
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-corona-62-new-death/