Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: कक्षा 10 रिपीटर छात्रों का परिणाम घोषित, सिर्फ 10.04 प्रतिशत छात्र हुए पास

गुजरात: कक्षा 10 रिपीटर छात्रों का परिणाम घोषित, सिर्फ 10.04 प्रतिशत छात्र हुए पास

0
937

गांधीनगर: गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सुबह 8 बजे कक्षा 10 के रिपीटर छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया. छात्रा गुजरात एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://result.gseb.org/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल आने वाले रिजल्ट में सिर्फ 10 फीसदी परिणाम आया है.

कक्षा दस के साढ़े तीन लाख से अधिक रिपीटर और प्राइवेट छात्रों का परिणाम आज सुबह 8 बजे घोषित कर दिया गया है. जिसका कुल रिजल्ट सिर्फ 10 फीसदी यानी 10.04 फीसदी छात्र ही पास हुए हैं. कुल 326505 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 298817 छात्र परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें से सिर्फ 30012 छात्र ही पास होने में कामयाब हुए हैं.

कक्षा दस के रिपीटर छात्रों की परीक्षा राज्य के 579 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जिनमें से 3,26,505 उम्मीदवार पंजीकृत थे. जिसमें से 2,98,817 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से सिर्फ 30,012 उम्मीदवार पास हुए हैं. जूलाई में आयोजित परीक्षा में राज्य परिणाम 10.04% रहा है.

बीते दिनों गुजरात सरकार ने कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिपीटर छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था. गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 15 जुलाई से परीक्षा आयोजित किया था. इतना ही शिक्षा बोर्ड ने सीसीटीव स्कूलों को ही सेंटर दिया जाएगा था ताकि परीक्षा के दौरान छात्रों के चोरी करने पर नकेल कसा जा सके.

गौरतलब है कि कक्षा 10 में 3.62 लाख और कक्षा 12 विज्ञान में 32,400 रिपीटर छात्रों की संख्या है. जबकि सामान्य स्ट्रीम में 97 हजार छात्र परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं. सरकार ने स्पष्ट किया कि केवल कक्षा 10 और 12 के नियमित छात्रों का परीक्षा रद्द किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-class-6-to-8-schools-reopen/