Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कक्षा-12 CBSE की परीक्षा रद्द, PM मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला

कक्षा-12 CBSE की परीक्षा रद्द, PM मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला

0
1047

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. गौरतलब है कि इस हाई प्रोफाइल बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. जिसमें केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ शिक्षा मंत्रालय के कई आला अधिकारी मौजूद थे. Class 12 CBSE Exam Canceled

सीबीएससी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द

गौरतलब है कि इससे पहले 23 मई को रक्षामंत्री की अध्यक्षता में हुई हाई प्रोफाइल बैठक के बाद शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक जून को अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. Class 12 CBSE Exam Canceled

केजरीवाल ने की थी मांग Class 12 CBSE Exam Canceled

बैठक शुरू होने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से एक बार फिर कोरोना महामारी के चलते 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की थी. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “12वीं की परीक्षा को लेकर बच्चे और पेरंट्स काफ़ी चिंतित हैं. वे चाहते हैं कि बिना वैक्सिनेशन, 12वी की परीक्षा नहीं होनी चाहिए. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए. पिछले performance के आधार पर उन्हें आँकलन किया जाए.” Class 12 CBSE Exam Canceled

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 1 लाख 27 हजार 510 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 2,795 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 81 लाख 75 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 31 हजार 895 हो गई है. Class 12 CBSE Exam Canceled

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kesar-mango-demand-italy/