Gujarat Exclusive > राजनीति > उत्तराखंड में जल्द लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून, CM धामी ने वादे को दोहराया

उत्तराखंड में जल्द लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून, CM धामी ने वादे को दोहराया

0
276

उत्तराखंड में भाजपा पुष्‍कर सिंह धामी के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बना चुकी है. इस बीच चंपावत ने एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में आम चुनाव से पहले जनता के सामने यह प्रस्ताव रखा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम उत्तराखंड में सबके लिए एक समान कानून लाएंगे और हमने इसकी शुरूआत कर दी है. इस कानून को लागू करने वाला हमारा राज्य गोवा के बाद दूसरा राज्य होगा.

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि हमने समान नागरिक संहिता प्रारूप समिति के गठन पर 5 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. चुनाव से पहले हमने संकल्प लिया था और चुनाव के बाद पहली मंत्री मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया था कि हम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लाएंगे. अब कमेटी जल्द ही ड्राफ्ट तैयार करेगी और ड्राफ्ट तैयार होने के बाद हम उसे लागू करेंगे.

सीएम धामी के इस फैसले को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि रोहिंग्या की समस्या किसी से छिपी नहीं है, इस समय कई जगह पर पहचान हुई और कई लोगों के पास एड्रेस प्रूफ नहीं था इसलिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जो समान नागरिक संहिता की बात कही है वो बिल्कुल ठीक है और इसके लिए हाई पावर कमेटी का गठन हुआ है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने भी इसे स्वीकार कर लिया है और अन्य राज्य के सरकारों ने भी इस पर सहमति जताई है क्योंकि ये समस्या अकेले उत्तराखंड का नहीं है बल्कि कई जगहों की समस्या है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehbooba-mufti-bjp-attack/